शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा; निफ्टी 18,640 अंक के पार पहुंचा |

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा; निफ्टी 18,640 अंक के पार पहुंचा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा; निफ्टी 18,640 अंक के पार पहुंचा

:   Modified Date:  December 9, 2022 / 10:29 AM IST, Published Date : December 9, 2022/10:29 am IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में मजबूती और वाहन, धातु तथा एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त रही और सेंसेक्स 115 अंक चढ़ गया।

कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं की तुलना में रूपये में मजबूती से भी घरेलू बाजार में तेजी आई।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 115.09 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 62,685.77 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 33.25 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 18,642.60 पर था।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक (1.10 फीसदी की बढ़त), एचयूएल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और मारुति बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट हुई।

पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंक की तेजी के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ था।

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत बढ़कर 76.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,131.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers