भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: September 30, 2020 11:12 am IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, एचयूएल और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 95 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 94.71 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ।

इसी तरह कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी 25.15 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 11,247.55 पर पहुंच गया।

 ⁠

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई, जिसके बाद टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी का स्थान रहा।

दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और सन फार्मा में गिरावट हुई।

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस के बाद मिलेजुले वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में सतर्क रुख देखने को म मिला।

यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

दूसरी ओर विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.76 पर बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में