सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 99 अंक चढ़ा |

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 99 अंक चढ़ा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 99 अंक चढ़ा

: , January 30, 2023 / 10:40 AM IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) शेयर बाजार सोमवार को दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद मजबूती के साथ खुले।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 98.89 अंक की बढ़त के साथ 59,429.79 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.35 अंक के लाभ के साथ 17,650.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में थे।

वहीं पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)