लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछला

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछला

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछला
Modified Date: January 28, 2026 / 05:36 pm IST
Published Date: January 28, 2026 5:36 pm IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता होने से बढ़े उत्साह के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 487 अंक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी में 167 अंक की तेजी रही।

कारोबारियों ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इटर्नल के शेयरों में लिवाली आने से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला।

बीएसई का 30 शेयर वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 487.20 अंक यानी 0.60 प्रतिशत उछलकर 82,344.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 646.49 अंक की तेजी के साथ 82,503.97 अंक तक पहुंच गया था।

वहीं एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 167.35 अंक यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,342.75 अंक पर बंद हुआ।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘खरीदारी में नए सिरे से आई दिलचस्पी ने सकारात्मक गति को और बढ़ावा दिया जबकि चुनिंदा प्रमुख शेयरों में उल्लेखनीय लाभ सहित कंपनी-विशिष्ट कारकों ने तेजी को और समर्थन दिया।’’

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद करीब नौ प्रतिशत का उछाल आया। इसके अलावा इटर्नल, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा मारुति सुजुकी, सन फार्मा, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे।

भारत और यूरोपीय संघ के बीच एफटीए को अंतिम रूप देने से लगभग दो अरब लोगों का बाजार बनेगा और यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के करीब एक चौथाई हिस्से को कवर करेगा। इस समझौते से यूरोपीय संघ को 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर शुल्क घटेगा जबकि ईयू से 97 प्रतिशत आयात पर भारत में शुल्क कम होगा।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,920 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,315 शेयरों में गिरावट रही और 138 अन्य अपरिवर्तित रहे।

क्षेत्रवार सूचकांकों में पूंजीगत उत्पाद खंड में सर्वाधिक 5.32 प्रतिशत की उछाल रही जबकि तेल एवं गैस खंड में 3.94 प्रतिशत, औद्योगिक खंड में 3.51 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 3.42 प्रतिशत की तेजी रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,068.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,999.71 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पोनमुडी आर. ने कहा, ‘‘वैश्विक संकेतों में सुधार और भारत-यूरोपीय संघ एफटीए के सफल समापन के बाद बाहरी व्यापार के मोर्चे पर नए सिरे से आशावाद के समर्थन से भारतीय शेयर बाजार में सत्र का समापन सकारात्मक रुख के साथ हुआ। ’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख देखा जा रहा था। अमेरिका के अधिकांश बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत गिरकर 67.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मंगलवार को सेंसेक्स 319.78 अंक बढ़कर 81,857.48 अंक और निफ्टी 126.75 अंक चढ़कर 25,175.40 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में