रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सेंसेक्स, निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सेंसेक्स, निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद

रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सेंसेक्स, निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद
Modified Date: November 27, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: November 27, 2025 6:29 pm IST

(चार्ट के साथ)

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक बृहस्पतिवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 111 अंक और निफ्टी में 10 अंक की तेजी रही।

 ⁠

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 110.87 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 85,720.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 446.35 अंक उछलकर 86,055.86 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स का पिछला उच्चतम स्तर 27 सितंबर, 2024 को 85,978.25 अंक रहा था।

एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 10.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 105.15 अंक उछलकर 26,310.45 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

निफ्टी का पिछला उच्चतम स्तर 27 सितंबर, 2024 को 26,277.35 अंक रहा था।

यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। बुधवार को सेंसेक्स में 1,022.50 अंक और निफ्टी में 320.50 अंक की बड़ी तेजी देखी गई थी।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआईI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक फायदे में रहे।

हालांकि, मारुति, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘उतार-चढ़ाव वाले सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने कुछ समय के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। लेकिन सत्र के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली हावी होने से ये दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।’

छोटी कंपनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.38 प्रतिशत गिर गया जबकि मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही।

ट्रेडिंग और संपत्ति-प्रौद्योगिकी फर्म एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पोनमुडी आर. ने कहा, ‘भारतीय बाजार कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वैश्विक जोखिम लेने की क्षमता में तेज सुधार से घरेलू बाजार में तेजी आई।’

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,778.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,247.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

इस कैलेंडर वर्ष में अब तक सेंसेक्स ने कुल 7,581.37 अंक यानी 9.70 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है जबकि निफ्टी में कुल 2,570.75 अंक यानी 10.87 प्रतिशत की तेजी रही है।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

यूरोप में शेयर बाजार दोपहर कारोबार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बुधवार को सेंसेक्स 1,022.50 अंक उछलकर 85,609.51 अंक और निफ्टी 320.50 अंक चढ़कर 26,205.30 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में