सेंसेक्स में 593 अंकों की तेजी, वित्तीय, ऑटो शेयर चढ़े

सेंसेक्स में 593 अंकों की तेजी, वित्तीय, ऑटो शेयर चढ़े

सेंसेक्स में 593 अंकों की तेजी, वित्तीय, ऑटो शेयर चढ़े
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 28, 2020 11:10 am IST

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच मुख्य रूप से वित्तीय और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को 593 अंकों की तेजी दर्ज हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 592.97 अंक या 1.59 प्रतिशत बढ़कर 37,981.63 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी 177.30 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर 11,227.55 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक में देखने को मिली। बढ़त के लिहाज से इसके बाद बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और एमएंडएम रहे।

 ⁠

दूसरी ओर एचयूएल, इंफोसिस और नेस्ले लाल निशान में बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि तेजड़ियों द्वारा बाजार की कमान अपने हाथ में लेने और ऑटो तथा फार्मा शेयरों से मिले समर्थन के चलते प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली बहस से पहले वैश्विक बाजारों में खरीदारी के रुख के चलते घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी रही।

इसबीच हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई लाल रंग में था। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी थी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.12 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 73.79 के स्तर पर बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में