शमशेर सिंह एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त

शमशेर सिंह एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 06:09 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 06:09 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने शमशेर सिंह को कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि सिंह को विनय एम टोंस की जगह नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उप प्रबंध निदेशक थे।

सिंह के पास निवेश बैंकिंग, ट्रेजरी, कॉरपोरेट बैंकिंग और शाखा बैंकिंग समेत विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 32 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। वह जून,1990 में ‘प्रॉबेशनरी ऑफिसर’ के रूप में एसबीआई में शामिल हुए थे।

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट, एसबीआई और यूरोप की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधक अमुंडी का संयुक्त उद्यम है।

भाषा रिया अजय

अजय