नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 247 से करीब 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई में यह शेयर 273.45 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 10.70 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 13.17 प्रतिशत चढ़कर 279.55 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 10.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 272.10 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,564.20 करोड़ रुपये रहा।
‘डेकोरेटिव वॉल पैनल’ उद्योग की प्रमुख कंपनी के 451.32 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 1.34 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ का मूल्य दायरा 235-247 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा निहारिका
निहारिका