गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का शेयर करीब छह प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी का शेयर करीब छह प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवा कंपनी गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 114 रुपये के मुकाबले करीब छह प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 5.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 120.75 रुपये के भाव पर शुरुआत की। बाद में यह 8.11 प्रतिशत चढ़कर 123.25 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर 5.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 120 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 907.49 करोड़ रुपये था।
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजिनक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 5.21 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने 251 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 108-114 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
आईपीओ पूर्णत: 2.2 करोड़ शेयर का नया निर्गम है जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अहमदाबाद स्थित पारेख अस्पताल के प्रस्तावित अधिग्रहण एवं पहले से अधिग्रहित ‘अश्विनी मेडिकल सेंटर’ के लिए खरीद मूल्य के आंशिक भुगतान के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



