नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का शेयर अपने निर्गम मूल्य से सात प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का शेयर अपने निर्गम मूल्य से सात प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 11:23 AM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 460 रुपये से करीब सात प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 6.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 491.70 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 8.41 प्रतिशत चढ़कर 498.70 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर 6.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 490 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,762.67 करोड़ रुपये रहा।

नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम(आईपीओ) को गत शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 13.96 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने अपने 871 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य 438-460 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

आईपीओ 353.4 करोड़ रुपये के नए शेयर और 517.6 करोड़ रुपये के 1.12 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।

कंपनी की योजना नए निर्गम में से हासिल राशि में से 129.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भारत में नए डायलिसिस क्लीनिक खोलने, 136 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि का उपयोग कंपनी के सामान्य कामों के लिए करने की है।

भाषा निहारिका

निहारिका