नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) खुदरा परिधान विक्रेता साई सिल्क्स (कलामंदिर) के शेयर निर्गम मूल्य 222 रुपये से चार प्रतिशत के उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर शेयर 3.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 230.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में कारोबार के दौरान यह 9.84 प्रतिशत चढ़कर 243.85 रुपये पर पहुंच गए।
एनएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत बढ़त के साथ 231 रुपये पर कारोबार शुरू किया।
शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,719.13 करोड़ रुपये रहा।
साई सिल्क्स (कलामंदिर) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अंतिम दिन गत शुक्रवार को 4.40 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ में 600 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश और बिक्री पेशकश के तहत 2.70 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल है।
निर्गम के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये प्रति शेयर है।
भाषा निहारिका
निहारिका