शेल की अपने ई4 कार्यक्रम से हर साल 25-30 स्टार्ट-अप को जोड़ने की योजना | Shell plans to add 25-30 start-ups every year to its E4 program

शेल की अपने ई4 कार्यक्रम से हर साल 25-30 स्टार्ट-अप को जोड़ने की योजना

शेल की अपने ई4 कार्यक्रम से हर साल 25-30 स्टार्ट-अप को जोड़ने की योजना

शेल की अपने ई4 कार्यक्रम से हर साल 25-30 स्टार्ट-अप को जोड़ने की योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 8, 2020 11:12 am IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी शेल इंडिया अपने ई4 कार्यक्रम के जरिये 2022 से हर साल 25 से 30 स्टार्ट-अप को जोड़ने की योजना बना रही है। इससे शेल इन स्टार्ट-अप को अपने कारोबार का स्तर बढ़ाने में मदद कर सकेगी।

शेल अपने प्रमुख ई4 कार्यक्रम के जरिये स्टार्ट-अप को विभिन्न तरीकों से समर्थन देती है। इसके तहत वह उनकी प्रतिभाओं, प्रौद्योगिकी, पूंजी और ज्ञान को जोड़कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है। शेल का कहना है कि इससे वह भारत को सतत ऊर्जा भविष्य की ओर जाने में मदद कर सकेगी।

कंपनी ने पिछले तीन साल के दौरान 30 स्टार्ट-अप को जोड़ा है और निवेश तथा देश में स्थित शेल परिसरों में परामर्श प्रदान कर उनकी मदद की है।

शेल ई4 कार्यक्रम के महाप्रबंधक जेम्स अनटेरिनर ने कहा, ‘‘अब हमारे साथ 30 स्टार्ट-अप कंपनियां जुड़ी हुई हैं। हम 10-12 स्टार्ट-अप को और जोड़ने की प्रक्रिया में हैं। ये जनवरी से कार्यक्रम शुरू करेंगी। हम इस कार्यक्रम को बढ़ाकर सालाना 25-30 स्टार्ट-अप करने जा रहे हैं।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

लेखक के बारे में