नई दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी गुरुवार को दादा बन गए। उनके बड़े बेटे को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
Read More News: मशहूर कवि और लेखक मंगलेश डबराल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
अंबानी परिवार के प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया, ‘‘श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं।’’
आकाश और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका की मार्च 2019 को शादी हुई थी।
मुकेश अंबानी (63) और उनकी पत्नी नीता के तीन बच्चे हैं- जुड़वां बच्चे आकाश और ईशा, दोनों 29 साल के और 25 वर्षीय अनंत। अंबानी परिवार विदेश में काफी समय बिताने के बाद पिछले महीने दिवाली से ठीक पहले मुंबई लौटा था।
Read More News: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने व्यापारियों के कार्यक्रम में कहा- एक वोट देकर आप किसी को खरीद नहीं लेते हैं, समस्या आती है तो रोने के लिए पहुंच जाते हैं
बयान में कहा गया, ‘‘नीता और मुकेश अंबानी को पहली बार दादा-दादी बनने की खुशी है।’’
बयान के मुताबिक, ‘‘नए शिशु के आगमन से मेहता और अंबानी परिवारों को बहुत खुशी मिली है और मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं।’’