श्रीराम प्रॉपर्टीज को दूसरी तिमाही में 19.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

श्रीराम प्रॉपर्टीज को दूसरी तिमाही में 19.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

श्रीराम प्रॉपर्टीज को दूसरी तिमाही में 19.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 15, 2022 12:24 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 19.59 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 23.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय करीब तिगुनी होकर 275.83 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 94.23 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

श्रीराम प्रॉपर्टीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुरली एम ने कहा कि कंपनी मजबूत परिचालन एवं वित्तीय वृद्धि से उत्साहित है और आगे भी तगड़ा परियोजना आधार एवं बाजार अवसर होने से उसे लाभ में वृद्धि की उम्मीद है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में