सीमेंस लि. का ऊर्जा कंपनी एसईआईएल अलग इकाई के रूप में शेयर बाजार में सूचीबद्ध

सीमेंस लि. का ऊर्जा कंपनी एसईआईएल अलग इकाई के रूप में शेयर बाजार में सूचीबद्ध

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 06:08 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 6:08 pm IST
सीमेंस लि. का ऊर्जा कंपनी एसईआईएल अलग इकाई के रूप में शेयर बाजार में सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सीमेंस लिमिटेड का ऊर्जा कारोबार अलग होने के बाद सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड (एसईआईएल) बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध हो गई।

सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयर ने बीएसई पर 2,850 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में, यह 2,992.45 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया, जो शुरुआती कीमत से पांच प्रतिशत अधिक था। बाद में कंपनी का शेयर 3.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,738.35 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 2,840 रुपये पर खुला और बाद में कारोबार के दौरान पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,982 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। कंपनी का शेयर 3.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,735 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 97,518.26 करोड़ रुपये रहा।

सीमेंस लिमिटेड ने दिसंबर, 2023 में कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने अपने ऊर्जा कारोबार को एक अलग इकाई में विभाजित करने को मंजूरी दे दी है।

जहां जर्मनी स्थित सीमेंस एजी और इसकी अनुषंगी कंपनियों के पास एसईआईएल में 69 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं सीमेंस एनर्जी एजी की अनुषंगी कंपनियों के पास छह प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष शेयर खुले बाजार में खरीदने और बेचने के लिए उपलब्ध हैं।

बयान के अनुसार, सूचीबद्ध होने के साथ एसईआईएल अब अधिक तेजी, पारदर्शिता और मजबूत रणनीतिक के साथ काम करने की स्थिति में है। साथ ही दुनिया के सबसे गतिशील और सबसे तेजी से बढ़ते ऊर्जा बाजार में से एक का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गुइलहर्मे मेंडोंका ने कहा, “सूचीबद्ध होने के साथ हम भारत के ऊर्जा भविष्य के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)