सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध कर्ज छह महीने में 66 प्रतिशत घटा |

सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध कर्ज छह महीने में 66 प्रतिशत घटा

सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध कर्ज छह महीने में 66 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  October 16, 2023 / 04:45 PM IST, Published Date : October 16, 2023/4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने कहा है कि उसका शुद्ध कर्ज जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत में 66 प्रतिशत घटकर 369.96 करोड़ रुपये पर आ गया है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि सितंबर, 2022 के अंत में कंपनी का शुद्ध कर्ज 1,093.89 करोड़ रुपये था जो चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के अंत में घटकर 369.96 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले महीने गुरुग्राम की कंपनी 730 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आई थी। इस निर्गम को 11.88 गुना अभिदान मिला था।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम आईपीओ के जरिये जुटाए गए कोष की वजह से जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने शुद्ध कर्ज को काफी हद तक कम कर पाए हैं।’’

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आवासीय इकाइयों की बेहतर मांग रहने से कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,861.39 करोड़ रुपये रही, जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 1,353 करोड़ रुपये थी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)