नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिक्का ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में समूह आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए बृहस्पतिवार को बिरला एस्टेट्स के साथ भागीदारी की घोषणा की।
दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि यह परियोजना सिक्का समूह के स्वामित्व वाले पांच एकड़ के भूखंड पर विकसित की जाएगी। कंपनी यह परियोजना बिरला एस्टेट्स के साथ मिलकर विकसित करेगी।
परियोजना में आदित्य बिड़ला समूह की रियल एस्टेट इकाई बिरला एस्टेट्स लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी इस परियोजना के साथ पहली बार नोएडा में कदम रख रही है।
मामले से जुडे लोगों के अनुसार, परियोजना के पूरा होने पर इसका सकल विकास मूल्य लगभग 1,600 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
सिक्का ग्रुप के प्रबंध निदेशक हरविंदर सिंह सिक्का ने कहा, ‘‘ग्रेटर नोएडा लंबे समय के लिए बेहद संभावनाओं वाला बाजार है। बिरला एस्टेट्स के साथ आने से परियोजना में विश्वसनीयता और गति दोनों जुड़ेंगी। हमें भरोसा है कि हम इसे समय पर और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ पूरा करेंगे…।’’
बयान के अनुसार, सिक्का ग्रुप के लिए यह गठजोड़ परियोजना को वित्तीय मजबूती और समय पर पूरा करने की क्षमता देगा। वहीं बिरला एस्टेट्स उन बाजारों में कदम बढ़ा रहा है, जहां अटकी पड़ी परियोजनाओं को मजबूत भागीदारी और प्राधिकरण के समर्थन से फिर से चालू किया जा रहा है।
भाषा रमण मनीषा
मनीषा