सीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स उपयोगकर्ता को जवाब दिया

सीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स उपयोगकर्ता को जवाब दिया

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: November 17, 2024 6:56 pm IST
सीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स उपयोगकर्ता को जवाब दिया

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को मध्यम वर्ग के लिए कर राहत की मांग करने वाले एक एक्स उपयोगकर्ता को जवाब दिय।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की चिंताओं पर ध्यान देती है।

सीतारमण ने एक्स पर उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एक जवाबदेह सरकार है। लोगों की आवाज सुनती है और उस पर ध्यान देती है। आपकी समझ के लिए एक बार फिर धन्यवाद। आपका सुझाव मूल्यवान है।”

उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया था, ”मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मध्यम वर्ग के लिए कुछ राहत देने पर विचार करें। मैं इसमें शामिल चुनौतियों को समझता हूं, लेकिन यह सिर्फ एक दिल से किया गया अनुरोध है।”

सीतारमण ने यह भी कहा, ”मैं आपकी चिंता को समझती हूं और आपकी बात का सम्मान करती हूं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)