PM Modi Varanasi Tour: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 2183 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
PM Modi Varanasi Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे
PM Modi Bangalore Visit News/ Image Credit: Narendra Modi X Handle
- पीएम मोदी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा आज।
- पीएम मोदी 2183 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
- पीएम नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली: PM Modi Varanasi Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे और यहां 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 10.25 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। पीएमओ की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Tour: बयान में कहा गया है कि पावन श्रवण माह में रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले पीएम मोदी अपनी काशी यात्रा में शनिवार को लगभग 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमे सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी और विकास की योजनाएं शांमिल हैं। पीएम मोदी दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा देश के अन्नदाताओं को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसमें पूरे देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित होगी। प्रधानमंत्री की एक बड़ी जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में प्रस्तावित है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी करेंगे स्वागत
PM Modi Varanasi Tour: बयान के अनुसार प्रधानमंत्री का हवाई अड्डा पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेता स्वागत करेंगे। बयान में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा। मोदी सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के भागीदारी करने का अनुमान है।

Facebook



