IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 12 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें सूची

Bihar IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 12 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें सूची

IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 12 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें सूची

Bihar IAS Transfer / Image Source: File

Modified Date: August 2, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: August 2, 2025 7:13 pm IST

पटना: Bihar IAS Transfer हाल ही में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है।

Read More: Korba Road Accident Viral Video: कोरबा में भीषण हादसे का Video सोशल मीडिया पर वायरल.. टकराई गाड़ियां तो सड़क पर इस तरह गिरे बाइकर्स, आप भी देखें

Bihar IAS Transfer जारी आदेश के अनुसार 12 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। वहीं दूसरी ओर 4 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 4 शेष अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है।

 ⁠

जारी अधिसूचना के अनुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं मिहिर कुमार सिंह मुख्य जांच आयुक्त सह महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे और डॉक्टर आशिमा जैन को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है।

Read More: OICL Bharti 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट के 500 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और योग्यता

ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक बनाया गया है। पदस्थापन के प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर महानिदेशक बिपार्ड के पद पर पदास्थापित किया गया है। पद स्थापना की प्रतीक्षा में रहे अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा यशपाल मीणा को निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।