एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 121.33 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया
एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 121.33 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को अंतरिम लाभांश के रूप में 121.33 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि अंतरिम लाभांश का चेक एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपा।
एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 121.33 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने 451.93 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। भारत सरकार को 248.55 करोड़ रुपये और सार्वजनिक शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश के रूप में 82.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास कंपनी की 26.85 प्रतिशत, जबकि केंद्र के पास 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 18.15 प्रतिशत शेयर लोगों के पास हैं।
एसजेवीएन की वर्तमान में स्थापित क्षमता 2,708.27 मेगावाट है। कंपनी ने 2030 तक 25,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



