जून तिमाही में एसजेवीएन का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 342 करोड़ रुपये
जून तिमाही में एसजेवीएन का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 342 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 342.13 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने ज्यादा राजस्व के सहारे लाभ में वृद्धि की।
सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 303.90 करोड़ रुपये रहा था।
एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही के अंत में कंपनी का नेटवर्थ बढ़कर 13,100.97 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 12,332.85 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि यह वृद्धि महामारी की स्थिति के कारण पैदा हुई हालिया वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल को देखते हुए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।
भाषा प्रणव अजय
अजय
अजय

Facebook



