स्कोडा ऑटो इंडिया की 2025 में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 इकाई

स्कोडा ऑटो इंडिया की 2025 में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 इकाई

स्कोडा ऑटो इंडिया की 2025 में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 इकाई
Modified Date: January 1, 2026 / 12:20 pm IST
Published Date: January 1, 2026 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) स्कोडा ऑटो इंडिया की कैलेंडर वर्ष 2025 में कुल बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 इकाई हो गई। 2024 में यह आंकड़ा 35,166 इकाई था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि यह भारत में उसके 25 वर्ष के सफर के दौरान अब तक का सबसे मजबूत बिक्री प्रदर्शन है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने इस उपलब्धि पर कहा कि 2025 में भारत में ब्रांड का 25 वर्ष पूरे हो गए। कंपनी के पास अब तक का सबसे उन्नत एवं विविध उत्पाद खंड है, साथ ही नेटवर्क और बाजार मौजूदगी के लिहाज से भी यह अपने सबसे व्यापक स्तर पर है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ 2026 में प्रवेश करने के साथ हम इस गति को आगे बढ़ाने के लिए नए वाहन पेश करेंगे, अधिक सशक्त बिक्री, ग्राहकों के और करीब पहुंचने आदि पर ध्यान देंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में