स्कोडा की घरेलू बिक्री बीते वर्ष 36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,17,000 इकाई पर
स्कोडा की घरेलू बिक्री बीते वर्ष 36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,17,000 इकाई पर
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने बीते वर्ष 1,17,000 इकाई के साथ अब तक की सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज की है जो सालाना आधार पर 36 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि घरेलू बिक्री एवं निर्यात सहित 2025 में कुल बिक्री 1,59,500 इकाई रही। यह उपलब्धियों से भरा साल रहा जिसमें एसएवीडब्ल्यूआईपीएल ने ‘मेड-इन-इंडिया’ गाड़ियों के मामले में 20 लाख का आंकड़ा पार किया। यह इसके विनिर्माण कार्यों के पैमाने और परिपक्वता को रेखांकित करता है।
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष अरोड़ा ने कहा, ‘‘ 2025 हमारे लिए उद्देश्यपूर्ण और व्यापक प्रगति का वर्ष रहा है। सबसे खास बात यह है कि हमारा प्रदर्शन लगातार क्रियान्वयन और भारत के लिए दीर्घकालिक खाके पर आधारित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी गहन स्थानीयकरण, व्यापक उत्पादन और एक मजबूत उत्पाद श्रृंखला द्वारा समर्थित ‘मेक-इन-इंडिया’ रणनीति विनिर्माण, बिक्री और निर्यात में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।’’
अरोड़ा ने कहा, ‘‘ 2026 में हमारी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं। ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप अपने खंड का विस्तार करना और अपने नेटवर्क को व्यापक बनाना, साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करना है।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook


