स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का आईपीओ 10 जुलाई को खुलेगा,मूल्य दायरा 387-407 रुपये प्रति शेयर

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का आईपीओ 10 जुलाई को खुलेगा,मूल्य दायरा 387-407 रुपये प्रति शेयर

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का आईपीओ 10 जुलाई को खुलेगा,मूल्य दायरा 387-407 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: July 7, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: July 7, 2025 10:49 am IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड ने अपने 583 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 387-407 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि आईपीओ 10 जुलाई को खुलेगा और 14 जुलाई का संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक नौ जुलाई को बोली लगा पाएंगे।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज ने अपने आईपीओ के आकार में कटौती की है। नए निर्गम को 550 करोड़ रुपये से घटाकर 445 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि ब्रिक्री पेशकश (ओएफएस) को 67.59 लाख शेयर से घटाकर 33.79 लाख शेयर कर दिया गया है। इससे इसका कुल आकार 583 करोड़ रुपये बैठता है।

 ⁠

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड एक प्रमुख सह-कार्यस्थल प्रदाता कंपनी है। यह बेंगलुरु, मुंबई महानगर क्षेत्र, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे शहरों में काम कर रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में