Smile returned in the face of investors, market came out, stock market

निवेशकों के चेहरे में लौटी मुस्कान, बाजार में आई बहार, शेयर मार्केट में तेजी से उछाल

Smile returned in the face of investors, market came out, stock market boomed : बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों को लाभ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 24, 2022/6:49 pm IST

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख रुपये से अधिक बढ़ गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 462.26 अंक यानी 0.88 प्रतिशत उछलकर 52,727.98 अंक पर बंद हुआ।

Read more :  बागियों के खिलाफ सख्त हुई कांग्रेस , इन नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, बगावत कर लड़ रहे चुनाव 

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 प्रतिशत चढ़कर 52,265.72 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों में पिछले दो दिन की तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,06,975.56 करोड़ रुपये बढ़कर 2,42,27,901.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Read more :  ट्विटर ने सरकार कहने पर स्तंभकार के अकाउंट पर लगाई रोक, ‘इस्लामोफोबिया’ और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर लिखते थे स्तंभकार…