पलक्कड (केरल), 10 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सोभा समूह की परमार्थ इकाई ने केरल के पलक्कड जिले में महिला प्रमुखों वाले परिवारों को 120 से अधिक निर्मित मकान सौंपे हैं।
श्री कुरुम्बा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने पलक्कड जिले में इन परिवारों को 120 से अधिक पूरी तरह से तैयार मकान सौंपे।
इस परमार्थ संस्था की स्थापना 1994 में पी.एन.सी. मेनन और शोभा मेनन ने अपनी ‘गृह सोभा’ 2025 पहल के तहत की थी।
इस पहल का मकसद 1,000 मकान निःशुल्क उपलब्ध कराना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए अपर्याप्त आवास की समस्या का समाधान करने की दिशा में काम करना है।
सोभा ने बयान में कहा, ‘‘ इनमें से 13 भूमिहीन परिवारों को उनके मकान बनाने के लिए पांच सेंट भूमि प्रदान की गई। पिछले साल, ट्रस्ट ने सफलतापूर्वक 110 मकान सौंपे थे। इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क सौंपे गए मकानों की संख्या 230 हो गई।’’
सोभा समूह के संस्थापक पी.एन.सी. मेनन ने कहा, ‘‘ एक सुरक्षित मकान अनगिनत संभावनाओं का पहला पड़ाव होता है। गृह सोभा पहल के माध्यम से हम महिला प्रमुखों वाले परिवारों को बाधाओं को तोड़ने और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने में सक्षम बना रहे हैं।’’
बेंगलुरु स्थित सोभा लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। समूह की दुबई रियल एस्टेट बाजार में भी मौजूदगी है
भाषा निहारिका अजय
अजय