Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Milk Distribution / Image Source : IBC24
ग्वालियर:Gwalior Milk Distribution: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नववर्ष की शुरुआत पर शराब पार्टी करने वालों को जागरूक करने की एक अनोखी पहल की गई है। शहर की सड़क किनारे बड़ा पंडाल और 2 क्विंटल दूध के साथ “दारू से नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत” का संदेश दिया गया है। यह पहल एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी और यातायात पुलिस द्वारा की गई है।
Gwalior Milk Distribution: दरअसल, नए साल 2026 की शुरुआत होने पर लोग शराब पार्टी करके जश्न मना रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी और यातायात पुलिस द्वारा शहर के इंदरगंज चौराहे पर एक बड़ा पंडाल लगाया गया। वहां 2 क्विंटल दूध मंगाकर स्टॉल लगाया गया और दूध में केसर डालकर उसे गर्म किया गया। एक बैनर पर लिखा गया “दारू से नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत” और साउंड के माध्यम से इस संदेश को दोहराया गया।
दूध पीने आए लोगों को बताया गया कि शराब और नशा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, नशा करने से परिवार बर्बाद हो सकता है और दूध पीने से कोई हानि नहीं होती। इसके विपरीत, दूध स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई कि शराब नहीं, दूध पिएं। इस संदेश को पढ़ाने और सुनाने के बाद लोगों को निशुल्क दूध पिलाया गया। इस पहल के कारण लोगों की लंबी कतार भी दूध पीने के लिए लग गई।Gwalior Milk Distribution