Ashwini Vaishnaw on Social media : सोशल मीडिया कंपनियों पर कसेगी नकेल! संसदीय समिति ने आपत्तिजनक सामाग्री पर कड़ा कानून लाने की सिफारिश की

New rule for Social media companies: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को अपने मंच पर प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी लेनी होगी और इस मामले में हस्तक्षेप जरूरी हो गया है।

Ashwini Vaishnaw on Social media : सोशल मीडिया कंपनियों पर कसेगी नकेल! संसदीय समिति ने आपत्तिजनक सामाग्री पर कड़ा कानून लाने की सिफारिश की

Ashwini Vaishnav on Social media , image source: ibc24

Modified Date: January 2, 2026 / 10:23 pm IST
Published Date: January 2, 2026 9:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें
  • प्रकाशित सामग्री के लिए जवाबदेह बनाने हेतु कड़ा कानून
  • बार-बार उल्लंघन किए जाने पर कड़े जुर्माने एवं दंड

नई दिल्ली: New rules for Social media, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को अपने मंच पर प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी लेनी होगी और इस मामले में हस्तक्षेप जरूरी हो गया है। वैष्णव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक संसदीय स्थायी समिति पहले ही सोशल मीडिया को अधिक उत्तरदायी बनाने के लिए सख्त कानून लाने की सिफारिश कर चुकी है।

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया को अपने मंच पर मौजूद सामग्री के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। इसमें हस्तक्षेप की जरूरत है।” वह एआई ऐप ‘ग्रोक’ के जरिये महिलाओं की आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें बनाए जाने से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।

सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें

New rules for Social media, राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने वैष्णव को पत्र लिखकर एआई ऐप के दुरुपयोग से महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की बढ़ती घटनाओं पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

 ⁠

वैष्णव ने कहा कि संसदीय समिति ने सोशल मीडिया और मध्यस्थ मंचों को उनके द्वारा प्रकाशित सामग्री के लिए जवाबदेह बनाने हेतु कड़ा कानून लाने की सिफारिश की है। समिति ने फर्जी खबरों और भ्रामक सामग्री पर रोक के लिए एल्गोरिदम में पारदर्शिता, बार-बार उल्लंघन किए जाने पर कड़े जुर्माने एवं दंड, स्वतंत्र नियामकीय निकाय के गठन और एआई जैसे तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल का समर्थन किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com