विज्ञान, नवाचार में निवेश करने वाले समाज तय करेंगे दुनिया का भविष्य

विज्ञान, नवाचार में निवेश करने वाले समाज तय करेंगे दुनिया का भविष्य

विज्ञान, नवाचार में निवेश करने वाले समाज तय करेंगे दुनिया का भविष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 19, 2020 3:33 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विज्ञान और नवाचार में अच्छी तरह योजनाबद्ध निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में निवेश करने वाले समाज दुनिया का भविष्य तय करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें सहयोग और जन भागीदारी की प्रमुख भूमिका होगी।

मोदी ने ग्रैंड चैलेंजेज कार्यक्रम की वार्षिक बैठक 2020 के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘भविष्य को उन समाजों द्वारा आकार दिया जाएगा, जो विज्ञान तथा नवाचार में निवेश करते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इन निवेशों के संबंध में पहले से ही अच्छी तरह योजनाएं बनानी चाहिएं और इसे अदूरदर्शी तरीके से नहीं किया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में