सोनालिका ट्रैक्टर्स की फरवरी में बिक्री 22.5 प्रतिशत बढ़कर 11,821 इकाई

सोनालिका ट्रैक्टर्स की फरवरी में बिक्री 22.5 प्रतिशत बढ़कर 11,821 इकाई

सोनालिका ट्रैक्टर्स की फरवरी में बिक्री 22.5 प्रतिशत बढ़कर 11,821 इकाई
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 1, 2021 1:00 pm IST

मुंबई, एक मार्च (भाषा) सोनालिका ट्रैक्टर्स की फरवरी में ट्रैक्टर बिक्री 22.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11,821 इकाई हो गई है।

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने फरवरी 2020 में 9,650 ट्रैक्टर बेचे थे।

चालू वित्त वर्ष की मार्च-फरवरी अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 35.5 प्रतिशत बढ़कर 1,06,432 इकाई हो गई।

 ⁠

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘हमने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 35.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए महज 11 महीनों में घरेलू बाजार में 1,06,432 ट्रैक्टरों की बिक्री के उच्च स्तर को पार कर लिया है।’

उन्होंने कहा कि यह घरेलू बाजार में किसी भी ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा सबसे तेज एक लाख घरेलू ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में