Hindi Samachar 2021 : सोनालिका ने हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया
Hindi Samachar 2021 : सोनालिका ने हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया
Hindi Samachar 2021
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) ट्रैक्टर विनिर्माता सोनालिका ने मंगलवार को कहा कि उसने हिमाचल प्रदेश के अंब में हार्वेस्टर बनाने के लिए एक नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी ने कहा कि अंब में उसका नया संयंत्र 29 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बहुस्तरीय सीईडी (कैथोड इलेक्ट्रिक डिपोजिशन) पेंट प्रक्रिया के जरिए डिजाइन किया गया है, जिसका इस्तेमाल अक्सर कार विनिर्माण संयंत्रों में किया जाता है।
सोनालिका समूह के कार्यकारी अधिकारी रमन मित्तल ने एक बयान में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के अंब में हमारा नया संयंत्र हार्वेस्टर बनाने के लिए विश्व स्तर की तकनीकों के साथ स्थापित किया गया है, जो किसान की उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि करता है।’’
कंपनी ने 25.5 लाख रुपये कीमत वाला एक नया हार्वेस्टर ‘सम्राट’ भी पेश किया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



