ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी | Soybean futures prices boom from livery of fresh deals

ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : March 30, 2021/8:31 am IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) मजबूत हाजिर मांग को देखते हुए व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोयाबीन की कीमत 55 रुपये की तेजी के साथ 5,887 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 रुपये अथवा 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,887 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 95,485 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोयाबीन के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की तेजी के साथ 5,778 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 84,905 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार की अधिक मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers