सोयाबीन तिलहन में सुधार, सोयाबीन तेल में गिरावट, अन्य के भाव अपरिवर्तित

सोयाबीन तिलहन में सुधार, सोयाबीन तेल में गिरावट, अन्य के भाव अपरिवर्तित

सोयाबीन तिलहन में सुधार, सोयाबीन तेल में गिरावट, अन्य के भाव अपरिवर्तित
Modified Date: December 12, 2025 / 07:39 pm IST
Published Date: December 12, 2025 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) कमजोर हाजिर दाम के कारण किसानों की कम बिकवाली से एक ओर जहां सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार दिखा वहीं आयातकों की लागत से कम दाम पर सोयाबीन डीगम तेल की बिकवाली करने से सोयाबीन तेल के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार, बिकवाल होने के बावजूद बाजार में सुस्त कामकाज के बीच लिवाली कमजोर रहने से सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

 ⁠

मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर गिरावट का रुख था और शिकागो एक्सचेंज में भी मामूली गिरावट है।

सूत्रों ने कहा कि आयातक बैंकों का भुगतान करने के लिए आयात की लागत से छह से सात प्रतिशत नीचे दाम पर सोयाबीन डीगम की बिक्री कर रहे हैं। इस वजह से सभी तेल-तिलहन कीमतों पर दवाब है। इस कारण सोयाबीन तेलों के दाम में गिरावट रही।

उन्होंने कहा कि हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम होने के कारण किसानों की बिकवाली घटी है। आवक की इस कमी के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम में पिछले बंद भाव से सुधार तो आया है। लेकिन इसका दाम अभी भी एमएसपी से काफी कम (18-20 प्रतिशत नीचे) बना हुआ है।

अन्य सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बने रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,325-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,430-2,730 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,410-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,410-2,545 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,29 0 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,275 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,525-4,575 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,225-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में