स्पाइस एक्सप्रेस ने चीन से 1,100 ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर, अन्य सामान दिल्ली पहुंचाया

स्पाइस एक्सप्रेस ने चीन से 1,100 ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर, अन्य सामान दिल्ली पहुंचाया

स्पाइस एक्सप्रेस ने चीन से 1,100 ऑक्सीजन कोसेंट्रेटर, अन्य सामान दिल्ली पहुंचाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 6, 2021 1:28 pm IST

मुंबई छह मई (भाषा) स्पाइस एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को चीन के नानजिंग से 1,100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स समेत कोरोना संक्रमण से संबंधित अन्य चिकित्सा उपकरणों को दिल्ली पहुंचाया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंसंट्रेटर्स समेत अन्य उपकरणों को ए-330 विमान से नयी दिल्ली लाया गया। मालवाहक कंपनी स्पाइसएक्सप्रेस ने अमेरिका, हांगकांग, सिंगापूर और चीन से देश में अबतक 11,050 ओक्सीजन कंसंट्रेटर्स को पहुंचाया है। इन कंसंट्रेटर्स का आर्डर स्पाइसहेल्थ और अन्य संस्थानों द्वारा किया गया था।

स्पाइसएक्सप्रेस 63 घरेलू, 50 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों और 19 कार्गो विमानों के बेड़े के बड़े नेटवर्क के साथ रोजाना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय से 600 टन से अधिक कार्गो उड़ान भरने में सक्षम है।

 ⁠

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में