स्पाइसजेट ने सर्दियों में 100 नई उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई

स्पाइसजेट ने सर्दियों में 100 नई उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई

स्पाइसजेट ने सर्दियों में 100 नई उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई
Modified Date: December 10, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: December 10, 2025 4:08 pm IST

मुंबई, 10 दिसम्बर (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह मौजूदा सर्दियों की मांग को पूरा करने के लिए रोजाना 100 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है।

एयरलाइन ने कहा कि वह इस सर्दी में प्रमुख मार्गों पर बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी उड़ान सेवाओं को बढ़ाने और बाजार में पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।

 ⁠

एक दिन पहले सरकार ने इंडिगो की शीतकालीन समय-सारिणी में 10 प्रतिशत कटौती करने को कहा था, ताकि संकटग्रस्त एयरलाइन अपने संचालन को स्थिर कर सके और उड़ानों के रद्द होने की घटनाओं को कम किया जा सके।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ”इस (सेवाओं में बढ़ोतरी) प्रयास के तहत हम मौजूदा शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम के दौरान नियामकीय मंजूरी के अधीन अतिरिक्त 100 दैनिक उड़ानें शुरू करने की योजना बना रहे हैं।”

मौजूदा शीतकालीन समय-सारिणी के तहत स्पाइसजेट को प्रति सप्ताह 1,568 उड़ानें या प्रतिदिन 224 उड़ानें संचालित करने की अनुमति मिली है, जो पिछले साल के मुकाबले 20.89 प्रतिशत अधिक है। इस साल गर्मियों के मुकाबले यह वद्धि 26.45 प्रतिशत रही है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में