स्पाइसजेट मुनाफे में लौटी, शुद्ध लाभ 205 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट मुनाफे में लौटी, शुद्ध लाभ 205 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट मुनाफे में लौटी, शुद्ध लाभ 205 करोड़ रुपये
Modified Date: August 14, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: August 14, 2023 1:02 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) एयरलाइन स्पाइसजेट का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 205 करोड़ रुपये रहा। यात्रियों की संख्या बढ़ने से एयरलाइन को फायदा हुआ है।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

स्पाइसजेट की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यात्रियों की संख्या बढ़ने से’’ 205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

 ⁠

बयान के अनुसार, ‘‘ समीक्षाधीन अवधि में एयरलाइन की परिचालन आय 2,002 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,457 करोड़ रुपये थी। ’’

एयरलाइन का व्यय घटकर 1,291 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,072 करोड़ रुपये था।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एयरलाइन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लाभ कमाया है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में