श्रीलंका में घरेलू कर्ज पुनर्गठन के लिए 30 जून को बैंक अवकाश की घोषणा
श्रीलंका में घरेलू कर्ज पुनर्गठन के लिए 30 जून को बैंक अवकाश की घोषणा
कोलंबो, 26 जून (भाषा) गंभीर वित्तीय संकट से उबरने की कोशिश में लगे श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने लगातार पांच दिनों की ‘कूलिंग-ऑफ’ अवधि सुनिश्चित करने के लिए 30 जून को विशेष बैंक अवकाश करने की घोषणा की है।
श्रीलंकाई केंद्रीय बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे ने सोमवार को कहा कि 29 जून से तीन जुलाई तक लगातार पांच दिनों का वैंक अवकाश रखा जाएगा। इस दौरान कोलंबो शेयर बाजार में भी 30 जून को कारोबार बंद रहेगा।
केंद्रीय बैंक ने यह कदम घरेलू कर्ज के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए उठाया है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार या बृहस्पतिवार को सरकार की तरफ से घरेलू कर्ज पुनर्गठन की घोषणा की जा सकती है। संसद में भी इस हफ्ते इस पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
वीरसिंघे ने कहा कि इस समूची प्रक्रिया के लिए कम-से-कम पांच दिनों की जरूरत होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 29 जून से तीन जुलाई तक बैंकिंग गतिविधियां बंद रखने का फैसला किया गया है।
श्रीलंका में 29 जून को ईद-उल-अजहा के त्योहार पर अवकाश होगा जबकि तीन जुलाई को महात्मा बुद्ध के प्रथम उपदेश के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इस बीच सरकार ने सभी संसद सदस्यों से कर्ज पुनर्गठन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए इस सप्ताह के अंत में राजधानी कोलंबो में ही मौजूद रहने को कहा है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



