एसएस रिटेल ने 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए
एसएस रिटेल ने 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) मोबाइल खुदरा कंपनी एसएस रिटेल ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किये हैं।
कंपनी द्वारा शनिवार को सेबी के पास दाखिल किए गए मसौदा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी की पहली सार्वजनिक पेशकश 300 करोड़ रुपये के शेयरों के ताजा निर्गम के साथ-साथ प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 200 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगी।
दस्तावेजों में बताया गया, नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग वित्त वर्ष 2026-27 और 2027-28 में नए स्टोर खोलने के लिए आवश्यक निर्माण व सजावट पर होने वाले पूंजीगत खर्च, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा योगेश जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



