बैंक ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए! जानिए कब से खाते में आने लगेंगे पैसे?

State Bank Of India Scheme: बैंक हमेंश की तरह अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आई है। जिसके तहत वह हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बैंक ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए! जानिए कब से खाते में आने लगेंगे पैसे?

SBI New Scheme

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 25, 2022 5:48 pm IST

State Bank Of India Scheme: यदि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की बात करें तो SBI बैंक सबसे बड़ी है। यह अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ ऐसे स्कीमें लेकर आती हैं। जिससे उनको काफी ज्यादा फायदा होता है। इस कड़ी में बैंक ने फिर एक स्कीम जारी किया है जिसके तहत ग्राहकों कुछ रकम एक मुश्त जमा करना होगा और फिर हर महीने उनको इससे इनकम होगी।

हर महीने होगी कमाई

State Bank Of India Scheme: एसबीआई की इस स्कीम का नाम एसबीआई एन्युटी स्कीम है। इस बैंक की स्कीम में निवेश कर आप हर महीने 10000 रुपये तक पा सकते है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप हर महीने कमाई कर सकते हैं।

कितनी है मिनिमम डिपॉजिट की लिमिट

State Bank Of India Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है। इस स्कीम को आप एसबीआई की सभी ब्रांच से ले सकते हैं। फिलहाल इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई भी लिमिट नहीं होती है। वहीं, मिनिमम एन्यूटी 1000 रुपये रुपये मंथली है।

 ⁠

Read More: 1300 साल बाद सूर्य ग्रहण पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों की बदलने वाली है तकदीर, जानिए कहां दिखेगा भारत में

कौन खुलवा सकता है ये अकाउंट

State Bank Of India Scheme: इसमें कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा। कोई भी भारतीय नागरिक यह अकाउंट खुलवा सकता है। माइनर को इस स्‍कीम की सुविधा मिलती है। इसमें सिंगल या ज्‍वाइंट दोनों मोड में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

10,000 की कमाई के लिए कितना करना होगा निवेश?

State Bank Of India Scheme: अगर इस स्कीम में कोई हर महीने 10 हजार रुपये की मासिक आय चाहता है तो उसे 5,07,964 रुपये जमा करने होंगे। वहीं इस जमा की गई राशि पर उसे 7 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा, जिससे निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये कमा सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में