भारतीय स्टेट बैंक ने मानक उधारी दर में 50 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की |

भारतीय स्टेट बैंक ने मानक उधारी दर में 50 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की

भारतीय स्टेट बैंक ने मानक उधारी दर में 50 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 15, 2022/6:26 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को अपनी मानक उधारी दरों को 50 आधार अंकों (या आधा प्रतिशत) तक बढ़ा दिया। बैंक का यह एक ऐसा कदम है जिससे उधारकर्ताओं की मासिक भुगतान किश्त भी बढ़ जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए अपनी बेंचमार्क उधार दर में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद एसबीआई ने उधार दर में वृद्धि की है।

बाहरी बेंचमार्क आधारित उधार दर (ईबीएलआर) और रेपो-सम्बद्ध उधार दर (आरएलएलआर) में 50 आधार अंकों की वृद्धि की गई है, जबकि फंड आधारित उधारी दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में सभी अवधि के लिए 20 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है।

एसबीआई की वेबसाइट पर दी की गई जानकारी के अनुसार संशोधित दरें 15 अगस्त से प्रभावी हैं।

भाषा राजेश राजेश मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)