स्टर्लिंग विल्सन सोलर ने ओमान में 25 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की

स्टर्लिंग विल्सन सोलर ने ओमान में 25 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की

स्टर्लिंग विल्सन सोलर ने ओमान में 25 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: January 27, 2021 7:02 am IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने बुधवार को बताया कि उसने ओमान में 25 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड… ने ओमान में अपनी दूसरी परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। 25 मेगावाट की सौर परियोजना को वैश्विक ऊर्जा कंपनी शेल ने एसडब्ल्यूएसएल को दिया था।’’

एसडब्ल्यूएसएल के निदेशक और वैश्विक सीईओ बिकेश ओगरा ने बताया कि ओमान में शहरीकरण के साथ ही ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है। यह देश अपनी बिजली उत्पादन क्षमताओं का विस्तार अक्षय ऊर्जा पर आधारित बिजली परियोजनाओं के जरिए करना चाहता है।

 ⁠

कंपनी ने जून 2020 में ओमान में अपनी पहली 125 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में