मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 33.29 अंक चढ़ा

मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 33.29 अंक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - December 14, 2018 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 33.29 अंको की बढ़त लेकर 35,962.93 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13.90 अंको की तेजी के साथ 10,805.45 पर बंद हुआ।

कारोबार शुरु होने के वक्त सेंसेक्स 35890 के साथ और निफ्टी 15 अंक गिरकर 10,776 पर खुले। वहीं खत्म होते समय एनएसई पर 29 शेयर हरे निशान और 21 लाल निशान पर बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल, यस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, एशियन पेंट्स, टीसीएस, आईटीसी के शेयर्स हरे निशान से ऊपर खुले। जबकि एचडीएफसी, टाटा स्टील, मारुति, कोटक बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओनजीसी, यस बैंक, रिलायंस आदि लाल निशान पर खुले।

यह भी पढ़ें : रायगढ़ के 40 हजार किसानों के कर्ज माफी की कवायद, बैंकों से मांगी जानकारी 

कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, यस बैंक, बीपीसीएल, आईओसी और ओएनजीसी के शेयर्स जबकि टॉप लूजर्स में एचडीएफसी, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और टाइटन के शेयर्स रहे।