(Stock Market Outlook, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market Outlook: पिछले सप्ताह शेयर बाजार की तेजी पर विराम लग गया था। इसके पूर्व तीन हफ्तों की लगातार तेजी के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। जिसका कारण भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव था। वहीं, शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा गया था। लेकिन शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की खबर ने फिर से उम्मीद बढ़ा दी है कि इस हफ्ते बाजार में सुधार हो सकता है।
इस सप्ताह भारत सरकार कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) और होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) के आंकड़े जारी करेगी। इन आंकड़ों से महंगाई की स्थिति का अंदाजा लगेगा और इसका प्रभाव शेयर बाजार की दिशा पर पड़ना स्वाभाविक है। इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, पीवीआर आईनॉक्स, हीरो मोटोकॉर्प और गोदरेज इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे भी आने बाकी हैं, जिसका असर सीधे शेयरों की कीमत पर दिखाई दे सकता है।
पिछले कुछ दिनों में विदेशी निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार में विश्वास जताया है। एफआईआई ने 5,087 करोड़ रुपये और डीआईआई ने 10,450 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगर यह निवेश ऐसे ही बना रहा तो बाजार को यकीनन मजबूती मिल सकती है।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से तनाव कम हुआ है, जिससे बाजार को राहत मिली है। साथ ही रूस द्वारा यूक्रेन से बिना शर्त बातचीत की घोषणा से वैश्विक स्तर पर भी शांति की उम्मीद जताई जा रही है। इन सकारात्मक संकेतों के चलते निवेशक इस हफ्ते शेयर बाजार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।