रायपुर: Raipur News, झीरम मामले पर बयानबाजी कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को भारी पड़ गई है। झीरम मामले को लेकर बयानबाज़ी पर प्रदेश कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की है और PCC प्रवक्ता विकास तिवारी को पदमुक्त कर दिया गया है।
Raipur News, विकास तिवारी पर पार्टी लाइन से बाहर हटकर बयान देने का आरोप लगा है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन के भीतर लिखित जवाब देने को लेकर नोटिस दिया गया है। विकास तिवारी ने ने झीरम घाटी कांड के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। इतना ही नहीं विकास ने भाजपा के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी रहे जेपी नड्डा का भी नार्कोटेस्ट की मांग की थी।