महाराष्ट्र में गन्ना उत्पादन में इस बार 200 लाख टन से अधिक वृद्धि की उम्मीद: एनएफसीएसएफ प्रमुख

महाराष्ट्र में गन्ना उत्पादन में इस बार 200 लाख टन से अधिक वृद्धि की उम्मीद: एनएफसीएसएफ प्रमुख

महाराष्ट्र में गन्ना उत्पादन में इस बार 200 लाख टन से अधिक वृद्धि की उम्मीद: एनएफसीएसएफ प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 6, 2021 2:48 pm IST

औरंगाबाद, छह जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में गन्ने का उत्पादन इस साल कम से कम 237 लाख टन बढ़ सकता है जिससे राज्य में चीनी कारखानों को पेराई का काम पूरा करने में आधा महीने का समय अधिक लग सकता है। राष्ट्रीय सहकारी चीनी कारखाना महासंघ (एनएफसीएसएफ) के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगावकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एनएफसीएसएफ का अनुमान पानी की उपलब्धता और इस साल मानसून की भविष्यवाणी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस साल मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

 ⁠

दांडेगावकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले साल, महाराष्ट्र में 100 सहकारी और 92 निजी चीनी मिलों ने 1,012 लाख टन गन्ने की पेराई की थी। विभिन्न बांधों और जमीन में पानी की उपलब्धता से राज्य भर में गन्ने की खेती के विकास में मदद मिलेगी। इस साल, हम उम्मीद कर रहे हैं कि चीनी कारखानों को करीब 1,250 लाख टन गन्ने की पेराई करनी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि हालांकि चीनी का उत्पादन कमोबेश पिछले साल जैसा ही रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने पिछले साल 106.3 लाख टन चीनी उत्पादन किया था और हम इस साल 110 लाख टन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि राज्य में एथनॉल उत्पादन में गन्ने का उपयोग बढ़ गया है। महाराष्ट्र की चीनी मिलों ने अब तक 28.50 करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन किया है। इस साल और अक्टूबर 2021 तक इसके उत्पादन का लक्ष्य 59.61 करोड़ लीटर है।’’

एनएफसीएसएफ प्रमुख ने बताया कि इस साल कारखानों को अधिक दिनों तक काम करना पड़ सकता है। पिछले साल चीनी कारखानों ने 1,012 लाख टन गन्ने की पेराई में 140 दिन का समय लिया था। इस साल अधिक उत्पादन को देखते हुये 15 दिन और लग सकते हैं।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में