सन फार्मा को हलोल संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से आठ अवलोकन मिले

सन फार्मा को हलोल संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से आठ अवलोकन मिले

सन फार्मा को हलोल संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से आठ अवलोकन मिले
Modified Date: June 14, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: June 14, 2025 4:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मा ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने उसके हलोल (गुजरात) विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद आठ अवलोकनों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है।

मुंबई स्थित दवा कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 2-13 जून 2025 तक हलोल संयंत्र में एक अच्छे विनिर्माण अभ्यास (जीएमपी) के लिए निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने आठ अवलोकनों के साथ फॉर्म-483 जारी किया।

 ⁠

यूएसएफडीए के अनुसार निरीक्षण के दौरान खाद्य औषधि तथा प्रसाधन सामग्री अधिनियम और संबंधित अधिनियमों का उल्लंघन पाए जाने पर किसी फर्म को फॉर्म 483 जारी किया जाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में