नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) सन टीवी नेटवर्क्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 5.48 प्रतिशत गिरकर 559.58 करोड़ रुपये रह गया है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 592.08 करोड़ रुपये था।
सन टीवी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी परिचालन आय जून तिमाही में 2.72 प्रतिशत घटकर 1,312.40 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,349.22 करोड़ रुपये थी।
सन टीवी नेटवर्क्स का कुल खर्च जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 709.12 करोड़ रुपये रहा है।
सन टीवी नेटवर्क्स की कुल आमदनी जून तिमाही में मामूली घटकर 1,459.20 करोड़ रुपये रही है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में पांच रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया।
सन टीवी नेटवर्क छह भाषाओं – तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला और मराठी में सैटेलाइट टीवी चैनल संचालित करता है। यह पूरे भारत में एफएम रेडियो स्टेशनों का प्रसारण भी करता है।
सन टीवी नेटवर्क्स इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की मालिक है।
भाषा अनुराग अजय
अजय