सुंदरम होम फाइनेंस का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 71.57 करोड़ रुपये

सुंदरम होम फाइनेंस का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 71.57 करोड़ रुपये

सुंदरम होम फाइनेंस का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 71.57 करोड़ रुपये
Modified Date: May 6, 2025 / 12:24 pm IST
Published Date: May 6, 2025 12:24 pm IST

चेन्नई, छह मई (भाषा) सुंदरम होम फाइनेंस का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 71.57 करोड़ रुपये रहा।

सुंदरम होम फाइनेंस की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 56.80 करोड़ रुपये रहा था।

सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 244.66 करोड़ रुपये रहा।

 ⁠

वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक डी. लक्ष्मीनारायणन ने कहा, ‘‘ छोटे शहरों में गहरी पैठ बनाने की हमारी विकास रणनीति के अनुरूप, हमने पिछले वर्ष विस्तार के लिए मझोले तथा छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अपने परिचालन के 25वें वर्ष में, हम छोटे शहरों में अपनी पहुंच और देश भर में अपने शाखा नेटवर्क का विस्तार करने से करीब 30 प्रतिशत की मजबूत संवितरण वृद्धि दर्ज करने में सक्षम हुए हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में