Suzlon Energy Share Price: छोटे निवेशकों की नजर में छाया 50 रुपये वाला ग्रीन शेयर, स्टॉक में 3% से ज्यादा की तेजी – NSE:SUZLON, BSE:532667

Suzlon Energy Share Price: छोटे निवेशकों की नजर में छाया 50 रुपये वाला ग्रीन शेयर, स्टॉक में 3% से ज्यादा की तेजी

Suzlon Energy Share Price: छोटे निवेशकों की नजर में छाया 50 रुपये वाला ग्रीन शेयर, स्टॉक में 3% से ज्यादा की तेजी – NSE:SUZLON, BSE:532667

(Suzlon Energy Share Price, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 11, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: April 11, 2025 8:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुजलॉन के शेयरों में 3% से ज्यादा की छलांग
  • रिटेल निवेशकों की संख्या बढ़कर 56.12 लाख पहुंची
  • 2 साल में 500% से अधिक का जबरदस्त रिटर्न

Suzlon Energy Share Price: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग देखने को मिली है। सुजलॉन के शेयरों में आई तेजी के मुख्य दो कारण बताए जा रहे हैं जिसमें पहला कारण मार्केट का मूड बदलना और दूसरा कारण कंपनी के शेयर होल्डिंग डाटा का सामने आने को माना जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर छोटे निवेशकों का विश्वास काफी हद तक बढ़ा है। वहीं, जनवरी से मार्च 2025 तक के तिमाही आंकड़ों के मुताबिक कुल रिटेल निवेशकों की संख्या 56.12 लाख तक पहुंच गई है।

बढ़ी रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी

जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में सुजलॉन एनर्जी में रिटेल निवेशकों की संख्या बढ़कर 56.12 लाख हो गई है। एक्सचेंज रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी हिस्सेदारी अब 25.12% हो गई है, जो दिसंबर 2024 में 24.49% थी। हालांकि, घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 4.44% से घटाकर 4.17% कर दी है। एफपी आई की हिस्सेदारी अब भी करीब 23% बनी हुई है।

 ⁠

शेयर प्राइस और ट्रेडिंग रेंज

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 53.81 पर खुला और दिन में बढ़कर 53.96 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गया। ब्रोकरेज हाउस एंजल वन के एक्सपर्ट के अनुसार, फिलहाल यह स्टॉक 48 रुपये से 60 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा है। यदि यह रेंज ब्रेक होती है तो इसमें और तेजी आने की संभावना है।

गिरावट के बावजूद लंबी अवधि में शानदार रिटर्न

पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत में 28% की गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद पिछले 1 साल में यह 25% से ज्यादा चढ़ चुका है। खास बात यह है कि पिछले 2 साल में सुजलॉन का स्टॉक 500% से ज्यादा बढ़ा है, जो इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।